आशीर्वाद इंजीकॉन के 'शांति कुंज' का निबंधन आवेदन 'रिजेक्ट', इन वजहों से RERA ने निबंधन देने से किया मना

PATNA: टाउनशिप बसाने या फिर अपार्टमेंट निर्माण करने से पहले रेरा का निबंधन लेना जरूरी होता है. बिना निबंधन आप प्रोजेक्ट का न प्रचार-प्रसार कर सकते हैं और न ही बिक्री. रेरा सबूतों के आधार पर निबंधन प्रमाण पत्र जारी करता है. रेरा ने 2 मार्च को पटना के आशीर्वाद इंजीकॉन रियल इस्टेट कंपनी के एक प्रोजेक्ट शांति कुंज का निबंधन आवेदन खारिज कर दिया है. निबंधन नहीं देने के पीछे तीन महत्वपूर्ण वजह बताई गई है.

आशीर्वाद इंजीकॉन के शांति कुंज का निबंधन आवेदन रिजेक्ट

रेरा की तरफ से 2 मार्च को आशीर्वाद इंजीकॉन के निदेशक अजय सिंह को पत्र जारी कर इसकी जानकारी दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि इस कंपनी द्वारा शांति कुंज प्रोजेक्ट का निबंधन को लेकर जो आवेदन दिया गया था उसे रिजेक्ट कर दिया गया है. आवेदन रद्द करने के पीछे की वजह जमीन का डीड, वंशावली,एनओसी, प्रोजेक्ट का रिवाइज़्ड एफिडिविट जमा नहीं किया गया.

Ashirwad Engicon Real Estate Pvt Ltd Shanti Kunj

Project Address : Mauza- Jamsaut, P.S- Danapur, Thana No.- 30, Khesra Plot No.- 2159, 2161, 2162, Khata 16 and 123, District- Patna, Bihar
Total Area of Land (Sq mt) : 3575.78
District : Patna
Project Start Date : 27-01-2023 Project End Date : 26-01-2028
Project Status : Application Rejected

Nsmch
NIHER