औरंगाबाद में एफआईआर दर्ज नहीं करने पर परिजनों का फूटा गुस्सा, थाने में शव रखकर जमकर किया बवाल

औरंगाबाद में एफआईआर दर्ज नहीं करने पर परिजनों का फूटा गुस्सा, थाने में शव रखकर जमकर किया बवाल

AURANGABAD : आज जाखिम सलेमपुर निवासी आरती  हत्या मामले में जब पुलिस ने प्राथमिकी चार्ज करने से इंकार कर दिया तो आक्रोशित परिजनों ने पुलिस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। परिजनों ने थाना परिसर में ही शव रखकर जमकर हंगामा किया। 


मामले की सूचना मिलते ही लोजपा प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह थाना पहुंचकर आरती के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिया। उसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार चौधरी एवं थानाध्यक्ष गुफरान अली से हत्या मामले में कागजी करवाई पूरा करने को कहा। जिसपर दोनों पदाधिकारियों ने लोगो को आश्वासन दिया। 

कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लोजपा नेता ने हंगामा कर रहे ,मृतक के स्वजनों को शांत कराया। उन्होंने कहा कि मृतक को हर हाल में न्याय मिलेगा। इस अपराध में शामिल लोगों पर कड़ी करवाई होगी। अन्यथा  संवैधानिक अधिकारों के तहत आंदोलन किया जायेगा। 

इस मौके पर जिला पार्षद आशिफ शाह, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष साव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा,भदुकीकला उप मुखिया ओमप्रकाश भारती उर्फ गुड्डू यादव, कजपा मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत कुमार यादव,मुखिया प्रत्याशी अनिल कुमार मिश्र,मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, संजीव पासवान, डॉ सुधीर गुप्ता,प्रो संतोष सिंह,बबलू सिंह, डॉ रंजीत शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रतिनिधि डॉ गोपाल प्रसाद उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News