बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रिलायंस 41वां AGM: लॉन्च हुआ गीगा अब टीवी से होगी वीडियो कॉलिंग

रिलायंस 41वां AGM:  लॉन्च हुआ गीगा अब टीवी से होगी वीडियो कॉलिंग

रिलायंस डिजिटल के 41वें AGM में अम्बानी ने कई बड़े ऐलान किये है. जिओ मालिक अम्बानी ने जिओ फोन के हिट के बाद एक और मॉडल लांच किया है. YouTube, Facebook और WhatsApp अब जियो फोन पर उपलब्ध होगा। जिओ भी अब स्मार्टफोन हो जायेगा। यूजर अब बोल कर यूज कर सकेंगे वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब। डेमोंस्ट्रेशन के दौरान दिखाया जा रहा है कि कैसे इन सर्विस को यूज किया जा सकता है.

RELIANCE-41-AGM-NOW-VIDEO-CALLING-ON-TV2.jpg

अब यूजर अपने पुराने जिओ फ़ोन को एक्सचेंज करके नए जिओ फ़ोन ले सकते है. एक्सचेंज में उन्हें 500 रूपये देने होंगे। अब जियो फोन की इफेक्टिव प्राइस 1500 से रुपये से घट कर 500 रुपये कर दी है. 15 अगस्त से 2,999 रुपये के कीमत पर मिलना शुरू होगा JioPhone 2. अम्बानी ने गीगा टेक्नोलॉजी का भी इंट्रोडक्शन करवा दिया है. 

RELIANCE-41-AGM-NOW-VIDEO-CALLING-ON-TV3.jpg

अम्बानी ने गीगा राउटर्स, गीगा फाइबर और साथ ही गीगा सेटअप बॉक्स का भी ऐलान किया है. जियो टीवी में अब वॉयस कमांड भी काम करेगा. रिमोट में दिया जाएगा नया ऑप्शन। टीवी कॉलिंग फीचर का भी हुआ ऐलान. टीवी से होगी वीडियो कॉलिंग। 15 अगस्त से गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा। 219 मिनट्स प्रति दिन जियो यूजर्स इस सिम को यूज करता है

Suggested News