बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हटिए नहीं तो 'भगा' देंगेः मंत्री मुकेश सहनी के समर्थक NMCH में बांटने गये थे भोजन और गेट पर ही लगा दी गाड़ी, फिर...

हटिए नहीं तो 'भगा' देंगेः मंत्री मुकेश सहनी के समर्थक NMCH में बांटने गये थे भोजन और गेट पर ही लगा दी गाड़ी, फिर...

PATNA: बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। कई राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार की सेवा की जा रही है। नीतीश कैबिनेट में मंत्री मुकेश सहनी की तरफ से कोरोना मरीजों के परिजन को मुफ्त में भोजन देने की पहल की गई है। सहनी के निजी  प्रयास से पीएमसीएच,एनएमसीएच,एम्स में भर्ती मरीज के परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने की शुरूआत की गई है। पशुपालन मंत्री के कार्यकर्ता जब आज एनएमसीएच में भोजन बांटने गये तो मुख्य दरवाजे पर ही गाड़ी लगा दी और भोजन बांटने लगे। इस दौरान वहां पर भीड़ जमा हो गई।इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्दी हटाइए वरना सबको भगा देंगे।

हटाइए वरना सबको भगा देंगे

मुकेश सहनी के समर्थक एनएमसीएच के गेट के बाहर गाड़ी लगाकर भोजन बांट रहे थे। पार्टी की तरफ से प्लास्टिक के पैकेट में भोजन पैक कराकर लाया गया था। साथ ही उस पर विकासशील इंसान पार्टी और मुकेश सहनी का स्टीकर लगाया गया था। ताकि कोरोना पीड़ित मरीज के परिजन जान सकें कि यह भोजन मुकेश सहनी की तरफ से दिया जा रहा है। वीआईपी के कार्यकर्ता अस्पताल के गेट के बाहर गाड़ी लगा दिये और भोजन बांटने लगे। गेट पर जब कुछ लोग जमा हो गए इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि यहां से गाड़ी तुरंत हटाइए। आप यहां पर गाड़ी कैसे लगा दिये? जब मुकेश सहनी के समर्थकों ने कहा कि आधे घंटे के बाद गाड़ी हटा लेंगे। इसके बाद एक अस्पताल कर्मी ने कहा कि पांच मिनट के अंदर गाड़ी हटाइए वरना सभी को यहां से भगा देंगे।  



Suggested News