बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उपमुख्यमंत्री रेणू देवी पहुंची बेतिया, कहा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में बनेगा ऑक्सीजन प्लांट

उपमुख्यमंत्री रेणू देवी पहुंची बेतिया, कहा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में बनेगा ऑक्सीजन प्लांट

BETTIAH : मझौलिया प्रखण्ड के पंचायत भवन अमवा मझार में सूबे के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने यहाँ हो रहे टीकाकरण का जायजा लिया और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जरूरी सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोविड में सतर्कता बरते। उन्होंने पीएचसी के मझौलिया प्रभारी और हेल्थ मैनेजर कुमार विशाल से अद्यतन स्थितियों का जायजा लिया। 

इस संबंध मे उन्होने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दिया जाएगा। बिहार सरकार ने तय किया है कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत होगी। जिससे जिले के मरीजों को सहूलियत होगी। उपमुख्यमंत्री ने आमजनों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड19 का टीका लगवाने का आहवान किया। 

बताते चले कि अमवा मझार पंचायत के फरवां के वार्ड नं 7,10और 2 ,3 में दर्जनों लोग कोविड से त्रस्त है। यहां के हार्डवेयर व्यवसाई की कोरोना से मौत हो गई। इसके बाद प्रशासन काफी सजग है। यहां विशेष शिविर का आयोजन कर टीकाकरण किया जा रहा है।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 



Suggested News