रेरा का डंडा ! पटना इलाके के 'वैदेही आश्रम' प्रोजेक्ट का अनुमानित लागत आकलन के आदेश, RERA ने दिया है नोटिस

PATNA: राजधानी पटना व आसपास के इलाकों में बिना निबंधन टाउनशिप बसाने का खुला खेल जारी है. इसे रोकने को लेकर रेरा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. रेरा की तरफ से गैरनिबंधित प्रोजेक्ट की बिक्री को लेकर प्रचार-प्रसार करने की शिकायत पर कार्रवाई होती है. इसके बाद भी यह धंधा जबरदस्त रूप से फल-फूल रहा है.
रेरा स्वतः संज्ञान लेकर भी कार्रवाई करता है. रेरा ने विरारा इंफ्राटेक को नोटिस दिया है. पटना के बिहटा इलाके में वैदेही आश्रम के गैरनिबंधित मिलने की शिकायत के बाद विरारा डेवलपर्स को नोटिस जारी किया था. लेकिन उस कंपनी ने वैदेही आश्रम नाम के किसी प्रोजेक्ट होने से इनकार किया. 2 फरवरी 2023 को रेरा में हुई सुनवाई के बाद विरारा इंफ्राटेक को नोटिस देने का आदेश दिया गया था. 23 फरवरी को जब सुनवाई हुई तो रेरा की तरफ से आरोपी कंपनी विरारा इंफ्राटेक को नोटिस जारी नहीं किया गया था.
रेरा की दो सदस्यीय बेंच ने आदेश दिया कि चूंकि यह मामला वैदेही आश्रम के ओनरशीप को लेकर है. लिहाजा इसकी पूरी पड़ताल कर लें. साथ ही रेरा के टेक्निकल विंग को वैदेही आश्रम प्रोजेक्ट का विजिट करने का भी निर्देश दिया,ताकि सही निदेशक का पता चल सके. साथ ही इस प्रोजेक्ट का अनुमानित लागत का आकलन करने का आदेश दिया है. बताया जाता है कि यह प्रोजेक्ट बिहटा इलाके में है.