पटना के 'अपना संसार होम्स' पर RERA की लटकी तलवार ! पांचो प्रोजेक्ट का निबंधन नहीं, अब 18 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

PATNA: राजधानी पटना व आसपास के इलाकों में बिना निबंधन टाउनशिप बसाने का खुला खेल जारी है. इसे रोकने को लेकर रेरा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. रेरा की तरफ से गैरनिबंधित प्रोजेक्ट की बिक्री को लेकर प्रचार-प्रसार करने की शिकायत पर कार्रवाई होती है. इसके बाद भी यह धंधा जबरदस्त रूप से फल-फूल रहा है. रेरा की तरफ से गैरनिबंधित प्रोजेक्ट के प्रचार-प्रसार की सूचना पर नोटिस भी जारी करने की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में पटना के अपना संसार होम्स के पांच प्रोजेक्ट को लेकर प्रमोटर को फिर से नोटिस जारी किया गया है. अब 18 अप्रैल को इस केस की सुनवाई होगी.
रेरा चेयरमैन नवीव वर्मा की बेंच में अपना संसार होम्स के चार प्रोजेक्ट राजू नगर फेज-1, रामगीत नगर फेज-2, राकेश नगर फेज-3,उर्जा नगर फेज-4 को लेकर सुनवाई हुई. 3 मार्च को हुई सुनवाई में रिसपॉडेंट की तरफ से कोई उपस्थित नहीं हुआ। रेरा के अधिकृत प्रतिनिधि ने बेंच के समक्ष बताया कि प्रमोटर की तरफ से पांच प्रोजेक्ट्स के निबंधन को लेकर आवेदन दिया गया है. लेकिन किसी प्रोजेक्ट का अब तक निबंधन नहीं हुआ है. इसके बाद रेरा के अध्यक्ष नवीन वर्मा ने प्रमोटर को फिर से नोटिस जारी करने का आदेश दिया. अब इस केस की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी.