नियोजित शिक्षकों में निलंबन को लेकर आक्रोश, मुख्यमंत्री-उप मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, राज्यस्तर पर व्यापक आंदोलन की दी चेतावनी

गया- अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने जब से शिक्षा विभाग की कमान संभाली है तब से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ रहै. दरअसल राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर  11 जुलाई को पटना में हुए कार्यक्रम में शामिल दर्जनों शिक्षकों पर हुई निलंबन की कार्रवाई की गई थी. इससे शिक्षकों में खासा आक्रोश है और इसे वापस लेने की मांग को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को टीईटी शिक्षक संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) के बैनर तले गया जिले के शिक्षकों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला फूंका. कार्यक्रम की अध्यक्षता टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीतेश कुमार ने की. 

इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि बिहार सरकार और उसके अधिकारियों द्वारा लगातार नियोजित शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उनकी समस्याओं को दरकिनार कर निलंबन और वेतन काटने जैसी अमानवीय कार्रवाई की जा रही है. 

टीईटी शिक्षक संघ (बीएमएस) के प्रदेश अध्यक्ष नीतेश कुमार ने कहा कि राज्यकर्मी का दर्जा देने और शिक्षकों का निलंबन वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा. आज पूरे प्रदेश में प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया. राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों की मांगों को जब तक पूरा नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. भविष्य में राज्यस्तर पर व्यापक आंदोलन भी किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो स्कूलों में तालाबंदी भी की जाएगी. 

कार्यक्रम में टीईटी शिक्षक संघ (बीएमएस) के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी उलुलजुलुल आदेश निकाल कर शिक्षकों का भयादोहन और शोषण कर रहे हैं. वेतन कटने और निलंबन का डर शिक्षकों में ऐसा सता रहा है कि वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. समय पर स्कूल पहुंचने की जल्दीबाजी में कई शिक्षकों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा है. जिला सचिव शंकर त्रिपुरारी और जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के सभी मांगों को राज्य सरकार जल्द से जल्द पूरा करे, नहीं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.  इस मौके पर वरीय जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय, पंकज पांडेय, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ममता कुमारी प्रशांत कुमार, सैयद मदुदुल हसन, राकेश कुमार, दीपक कुमार, उदय मिश्रा, इश्तियाक खान वंदना कुमारी, सपना कुमारी, अर्चना कुमारी, राकेश कुमार, मनोज कुमार, पवन कुमार, विजय प्रसाद समेत दर्जनों की संख्या शिक्षक मौजूद रहे.