बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

22 मई से शताब्दी और एक्सप्रेस ट्रेनों की भी चलाने की तैयारी, अब वेटिंग टिकट भी मिलेगा

22 मई से शताब्दी और एक्सप्रेस ट्रेनों की भी चलाने की तैयारी, अब वेटिंग टिकट भी मिलेगा

पटना : लॉकडाउन के बीच राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ अब शताब्दी सहित दूसरी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी 22 मई से चलाईं जा सकती हैं. इसके साथ ही रेल मंत्रालाय ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक शुरू की गई ट्रेनों में अब वेटिंग टिकट भी मिल सकेगा.

रेल मंत्रालय से जारी सर्कुलर के मुताबिक 22 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट में बुकिंग का प्रावधान किया है. वेटिंग लिस्ट न सिर्फ अभी चल रही स्पेशल ट्रेनों में बल्कि दूसरी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी मिलेगी.

 हालांकि ऐसी ट्रेनों की घोषणा अभी नहीं की गई है. रेलवे के मुताबिक AC 3 टियर में 100 वेटिंग लिस्ट बुक होंगे, जबकि एसी 2 टियर में 50 टिकटें वेटिंग लिस्ट कोटे में बुक हो सकेंगी, 200 वेटिंग टिकटें स्लीपर क्लास के लिए रखी गई हैं. 

IRCTC की वेबसाइट से ही होगी बुकिंग

रेलवे की इन तैयारियों से स्पष्ट है कि भारतीय रेल ने स्पेशल ट्रेन के अलावा दूसरी ट्रेनें भी चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. इन ट्रेनों में यात्रा के लिए सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से 15 मई से बुकिंग की जा सकेगी. यानी कि रेलवे के बुकिंग काउंटर अभी भी बंद ही रहेंगे.

Suggested News