बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में होमगार्ड जवानों से ट्रेनिंग के दौरान आर्मी के रिटायर्ड ट्रेनर ने की मारपीट, पीड़ित जवानों ने किया जमकर हंगामा

पटना में होमगार्ड जवानों से ट्रेनिंग के दौरान आर्मी के रिटायर्ड ट्रेनर ने की मारपीट, पीड़ित जवानों ने किया जमकर हंगामा

PATNA : बिहटा के आनंदपुर स्थित गृह रक्षा वाहिनी में गुरुवार को कैंपस में चल रहे  होमगार्ड ट्रेनिंग के दौरान लेट से आने पर होमगार्ड के जवानों को रिटायर्ड आर्मी ट्रेनर  ने कई लोगों को जमकर पिटाई कर दिया। जिसमें महिला और पुरुष समेत आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। जहाँ घायलों को अन्य जवानों के मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। होमगार्ड के एक जवान का हालात सीरियस बताया जाता है, जिसे पटना रेफर किया गया है।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि गुरुवार को बिहटा स्थित आनंदपुर स्थित गृह रक्षा वाहणी में पिछले 16 दिनों से होमगार्डों को ट्रेनिंग दिया जा रहा था। जहां एक आर्मी के रिटायर्ड जवान के आरके पांडे होमगार्ड के जवानों को ट्रेनिंग दे रहे थे। गुरुवार को लगभग सभी होमगार्ड जवानों को 2:00 बजे कैंपस में आने को बोला गया था। लेकिन कई जवान लेट से पहुंचे तो ट्रेनिंग दे रहे रिटायर आर्मी के अधिकारी आरके पांडे आग बबूला हो उठे और उसके साथ सभी जवानों को लात घुसे से मारना शुरू कर दिया। 

इस घटना में महिला पुरुष समेत कई जवान जख्मी हो गए हैं। महिलाओं जवानों को इस तरह से मारा गया है कि उन्हें अपने जख्म के निशान दिखाने में भी शर्म आ रही है। जख्मी होमगार्ड के जवान महिला रूबी देवी ने बताया कि ट्रेनिंग दे रहे आरके पांडे नामक रिटायर्ड आर्मी के जवान ने हम लोगों को बुरी तरह से प्राइवेट पार्ट के पास मारा हैं साथ ही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं। इधर आक्रोशित होमगार्ड के जवानों ने मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को भी जाम कर दिया जाम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और खुद गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर आक्रोशित जवानों को समझाया और सड़क जाम को हटाया।

 कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है। लेकिन किसी भी जवान की मौत की सूचना अभी फिलहाल नहीं है। होमगार्ड के नवनियुक्त जवानों का आरोप है कि आर्मी के रिटायर्ड ट्रेनर के द्वारा उनके साथ मारपीट या गलत व्यवहार किया जाता है। फिलहाल उसकी भी जांच की जा रही है और आर्मी के अधिकारी से इस संबंध में बात की जाएगी। साथ ही कमांडेंट ने इस पूरे मामले को अपवाह बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह से गलत जानकारी जवानों को दिया गया है। किसी भी जवान की मौत नहीं हुई है।पीएमसीएच तक सभी अस्पतालों में जांच कराई गई है लेकिन किसी भी जवान की भर्ती या रेफर की जानकारी विभाग को नहीं है।

पटना से सुमित की रिपोर्ट 

Suggested News