पटना में रिटायर्ड फौजी की ईंट पत्थर से कूचकर हत्या, हमलावरों ने घर में ही बनाया निशाना

पटना. अज्ञात अपराधियों ने पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत फौजी की हत्या कर दी. मृतक की हत्या ईंट पत्थर से कूच कर की गई है. यह घटना गौरीचक थाना क्षेत्र की एनयू गांव की है. यहां पर रिटायर फौजी कामेश्वर ओझा अपने घर में अकेले रहते थे. घर में ही उनका शव मिला है जिसमें शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ईंट पत्थर से जोरदार हमला किया गया है.
मामले की सूचना स्थानीय गौरीचक थाना को दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस मौके वारदात पहुंचकर मामले की जांच में लग गई है. फिलहाल पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद भी ली है जिसके वजह से अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिल सके।
वहीं हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है.