बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के मुख्यमंत्री, सोनिया-राहुल की मौजूदी में राज्यपाल में दिलाई शपथ तो पीएम मोदी ने दी बधाई

 रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के मुख्यमंत्री, सोनिया-राहुल की मौजूदी में राज्यपाल में दिलाई शपथ तो पीएम मोदी ने दी बधाई

DESK. कांग्रेस को मिले पूर्ण बहुमत के बाद गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता अनुमुला रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। एलबी स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने रेवंत रेड्डी को गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ कई अन्य मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. 

रेवंत ने जहाँ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली वहीं, भट्टी विक्रमार्क ने राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। थुआम्मला नागेश्वर, जुपल्ली कृष्णराव, अनसूया सीताक्का, कोंडा सुरेखा, पोन्नम प्रभाकर, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, श्रीधर बाबू, कोमाट्रेड्डी वेंकटरेड्डी और उत्तम कुमार रेड्डी ने तेलंगाना मंत्री के रूप में शपथ ली. तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अन्य मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई. 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने अपने पूर्ण बहुमत हासिल किया है. 

शपथ ग्रहण समारोह के लिए हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ही राहुल गांधी भी पहुंची. वहीं कांग्रेस के कई अन्य नेता भी इस दौरान मौजूद रहे. तेलंगाना के गठन के बाद यह पहला मौका है जब वहां कांग्रेस की सरकार बनी है. 

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवंत रेड्डी को बधाई दी और राज्य की प्रगति और उसके नागरिकों के कल्याण के लिए हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया। रेवंत रेड्डी गारू को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं राज्य की प्रगति और उसके नागरिकों के कल्याण के लिए हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं।

Suggested News