राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिरी, चपेट में आने से बिहार के 20 मजदूर घायल, चार की मौत

DESK : हरियाणा के करनाल में मंगलवार तड़के 3:30 बजे शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढह गई। अहले सुबह हुए हादसे में बिहार के 20 मजदूर घायल हो गए हैं। सभी मजदूर बिहार के खगड़िया, बेगूसराय, अररिया और समस्तीपुर के रहने वाले हैं। जबकि घायलों में समस्तीपुर के सात मजदूर जख्मी हो गए। जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई।
मजदूरों ने बताया कि जब सुबह करीब 3 बजे के बाद बिल्डिंग गिरी तो ज्यादातर गहरी नींद में थे। उनकी आंख तब खुली, जब बिल्डिंग गिरी। जबकि बचे मजदूरों में हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायल मजदूरों के परिजन अनहोनी की आशंका से काफी परेशान हैं। जिला प्रशासन ने परिजनों से जानकारी लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
हादसे में चपेट में आए सभी समस्तीपुर के मजदूरों की पहचान भी हुई
घायलों में रानीपरती वार्ड 09 के दिलीप सदा का पुत्र सीताराम सदा (22), गुलट सदा का पुत्र जितेन्द्र सदा (19) व छोटू सदा (22), मंगल सदा का पुत्र वकील सदा (25), पूरन सदा का पुत्र हीरा सदा (27), बुधन सदा का पुत्र सूरज सदा (20) तथा गणेशी सदा का पुत्र राकेश सदा (22) शामिल है। इसमें छोटू सदा की हालत गंभीर बतायी जा रही है। फिलहाल घायलों की चिकित्सा करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में करायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक करनाल के तरावड़ी स्थित शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला बिल्डिंग तड़के 3:30 बजे अचानक गिर गई। बताया गया तरावड़ी की शिव शक्ति राइस मिल की इस इमारत में करीब 200 मजदूर रहते थे। इनमें से कुछ रात को काम पर गए हुए थे। बाकी इमारत में सो रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 120 मजदूरों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। वहीं एनडीआरएफ व पुलिस टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। ये ऑपरेशन 7 घंटे चला।
एसडीओ, रोसड़ा मो. मुस्तकीम ने कहा है कि हरियाणा में हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद शिवाजीनगर अंचलाधिकारी को घायलों के परिजनों से मिलकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दी गई है। विभागीय निर्देशानुसार अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी ।
चश्मदीद मजदूर बोला- सब सो रहे थे, अचानक बिल्डिंग गिर गई
खगड़िया के रहने वाले चश्मदीद मजदूर - कल भी बिल्डिंग में काम हुआ। सब थककर सो रहे थे। रात 3 बजे बिल्डिंग गिर गई। जितने भी बरामदे में सो रहे थे, सब चपेट में आ गए। रूम में रहने वाले बच गए। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर सो रहे मजदूर ने बताया कि रात 3:05 बजे हम सो रहे थे। अचानक धमाके जैसी आवाज आई। बाहर निकले तो देखा कि बिल्डिंग की अगली साइड वाला हिस्सा नीचे गिरा हुआ है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों में मायूसी छा गयी है । लोग मोबाइल के माध्यम से पल-पल की खबर जानने को बेताब दिख हैं। घायलों के परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना जिला प्रसाशन को दिया है। कहा गया है कि करनाल में दुर्घटना के शिकार मजदूरों की मदद की जाए।