अभी अभी: सुधीर कुमार साहू ने संभाला पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक का कार्यभार

PATNA: शुक्रवार को सुधीर कुमार साहू ने पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक (चीफ जनरल मैनेजर) के पद पर कार्यभार संभाल लिया. साहू पूर्व में झारखंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (JUIDCO) में प्रोजेक्ट डायरेक्टर, टेक्निकल रहे हैं.
उन्हें रांची स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया था. मुख्य महा प्रबंधक के पद पर चयन हेतु दिसंबर में विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन निमंत्रित किए गए थे. 2 फरवरी को चयन समिति ने साक्षात्कार के बाद साहू का चयन किया है.
बताते चलें की पटना को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है. इसके लिए पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई गयी है.
इस कंपनी पर ही राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की जिम्मेवारी है. साहू के मुख्य महाप्रबंधक का पद सम्भालने के बाद इस काम में अब तेजी आ सकती है.