बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्ड - पहले भारतीय विकेटकीपर जिसने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ही लपके पांच कैच, भारत को 168 रनों की लीड

ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्ड - पहले भारतीय विकेटकीपर जिसने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ही लपके पांच कैच, भारत को 168 रनों की लीड

N4N DESK :   इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की । हार्दिक पांड्या ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और पांच विकेट लिए। हार्दिक ने केवल 29 गेंदों के दरम्यान  ही पांच विकेट झटके। इसके पहले हरभजन सिंह ने 27 गेंदों के दरम्यान पांच विकेट लिये थे। सबसे अहम बात ये रही कि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में पांच कैच लपके। वे पहले भारतीय विकेटकीपर हैं जिन्होंने अपनी डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में पांच कैच लिये हैं। भारत के गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आये और पूरी टीम 161 पर आउट हो गयी। इस तरह भारत को कुल 168 रनों की लीड मिली है।

इसके पहले भारत के तीन विकेटकीपर अपने पहले ही टेस्ट में पांच कैच लपक चुके हैं। नरेन्द्र तम्हाने ने  1955 में पाकिस्तान के खिलाफ, किरन मोरे ने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ और नमन ओझा ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा किया था। लेकिन ऋषभ पंत ने अपने पहले टेस्ट की पहली कीपिंग पारी में ही ये कारनामा किया है। पहले टेस्ट की पहली पारी में वे पांच कैच लेने वाले वे भारत के पहले विकेटकीपर हैं। भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने 2, जसप्रीत बुमरा ने दो, शमी ने एक विकेट लिये।

Suggested News