बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजद-बीजेपी में घेरा-घेरीः RJD ने पहले संजय जायसवाल की तस्वीर को घेर पोस्ट किया तो BJP ने भी तेजस्वी के साथ यही काम किया

राजद-बीजेपी में घेरा-घेरीः RJD ने पहले संजय जायसवाल की तस्वीर को घेर पोस्ट किया तो BJP ने भी तेजस्वी के साथ यही काम किया

पटना. बिहार में जातीय जनगणना को लेकर बुधवार को ही सर्वदलीय बैठक हुई है, लेकिन फिर भी इस पर सियासत कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस पर भाजपा और राजद में सियासी युद्ध छिड़ गया है। दोनों पार्टी के बीच सोशल मीडिया पर वार पलटवार हो रहा है।

राजद ने जातयी जनगणना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और अपने ट्विटर हैंडल से बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि 'प्रवचन देने वाले महानुभाव भी हार कर जातिगत जनगणना पर सहमति जताने बैठे थे'। इस पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा ने ट्विटर पर तेजस्वी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि 'जातिगत जनगणना के नाम पर छाती कूट रहे 'युवराज' पलटी मारकर सर्व की बात करने लगे है...'

राजद का ट्वीट

"जाति सिर्फ़ दो ही हैं- अमीर व गरीब!" ऐसा प्रवचन देने वाले महानुभाव भी हार कर जातिगत जनगणना पर सहमति जताने बैठे थे।'

भाजपा का ट्वीट

'जातिगत जनगणना' के नाम पर छाती कूट रहे 'युवराज' पलटी मार कर अब 'सर्वे' की बात करने लगे हैं। 'परिवार' की अकूत संपत्ति और बढ़ाने के चक्कर में दुबले हो रहे लोग, भला 'गरीबों के विकास' की चिंता क्यों करेंगे। R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल  Tejashwi Yadav'

जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक

बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर बुधावार को सर्वदलीय बैठक हुई थी। इसमें बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता शामिल हुए थे। इसमें सभी ने सर्वसम्मति से जातीय जनगणना की हामी भर दी। इस बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कैबिनेट मीटिंग में जातीय जनगणना का प्रस्तवा पास कर इसका काम शुरू कर दिया जाएगा।

Suggested News