रोहतास के डीएम और एसपी से राजद विधायक की ठन गई, लगाया अवैध कारोबारों को संरक्षण देने का आरोप

DEHRI : रोहतास के एसपी और डीएम के खिलाफ डिहरी से राजद विधायक फते बहादुर खुलकर सामने आ गए हैं और उन्होंने दोनों अधिकारियों के कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं। राजद विधायक ने जिले में चल रहे तमाम  अवैध कारोबारों का संरक्षण देने का लगाया गम्भीर आरोप डीएम और एसपी पर लगाए हैं। राजद विधायक ने यह आरोप अपने ट्विटर हैंडल पर किया। उन्होंने अपने इस ट्विट को मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और विजिलेंस को भी इससे टैग कर दिया।

यह लिखा ट्विट में

राजद विधायक ने अपने ट्विट में लिखा है कि रोहतास जिला के DM और SP के संरक्षक में धड़ले से चल रहे है सभी अवैध कारोबार रोहतास जिले का भ्रष्टाचार का जड़ है DM और SP।

डेहरी में दो दिन से मचा है बवाल

दरअसल, डेहरी के एक होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे को लेकर  पिछले दो दिनों से बवाल मचा हुआ है। जिस होटल में यह धंधा चल रहा है, उस मोहल्ले के लोगों ने दो दिन पहले खूब हंगामा किया था और पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। इस दौरान होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पुलिस ने बिहार सरकार के एक रिटायर अधिकारी को हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जिसको  लेकर लोगों में काफी नाराजगी थी, यहां तक कि गिरफ्तार अधिकारी के ईओयू में कार्यरत भाई ने भी रोहतास पुलिस की कार्रवाई को शर्मनाक करार दिया था। लेकिन कानूनी पचड़े फंसने के डर से उन्होंने अपना ट्विट डिलिट कर लिया। 

Nsmch
NIHER

बता दें कि रोहतास में बालू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से ओवरलोडेड ट्रकों की आवाजाही कराई जा रही है। जिसमें पुलिस और अधिकारियों की सांठगांठ के आरोप लगते रहे हैं। यहां तक कि पुलिसवालों द्वारा पैसे की वसूली भी करते कई वीडियो भी सामने आए हैं।