बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस पर हमले के बाद गाँव में पहुंचे राजद विधायक मुकेश रौशन, कहा किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं

पुलिस पर हमले के बाद गाँव में पहुंचे राजद विधायक मुकेश रौशन, कहा किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं

VAISHALI : कल पुलिस पर हुए हमले के बाद महुआ विधायक मुकेश रौशन आज भरतपुर सिंघाड़ा गांव पहुंचे। गांव में हालात का जायजा लेने के बाद राजद विधायक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि किसी को भी कानून हाथ मे लेने का अधिकार नहीं है। लड़के के परिवार को भी न्याय मिलनी चाहिए। लेकिन लोगो को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखनी चाहिए। पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है और लोगो को धैर्य बना कर रखने की जरूरत है। 

मुकेश रौशन ने आगे कहा कि घटना बेहद दुखद है।  आरोपियों पर कार्रवाई के लिए उन्होंने एसपी से बात की है। बता दे कि महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत  के भरतपुर गांव मे प्रेम प्रसंग में गांव के रामप्रीत साहनी के 18 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार कीसंदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। 

बताया जा रहा है कि उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़के की मौत के बाद उग्र भीड़ ने लड़की के घर पर हमला कर दिया था। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस लड़की और उसके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकालने लगी तो भीड़ ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। पुलिस फिलहाल गाँव में कैम्प कर रही है और हालात सामान्य बताए जा रहे हैं। 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 

Suggested News