BIHAR NEWS : राजद विधायक ने डीएम और एसपी के खिलाफ खोला मोर्चा, भाजपा के एजेंडे पर काम करने का लगाया आरोप

SASARAM : रोहतास जिले के डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के द्वारा जिलाधिकारी तथा एसपी को लेकर दिए गये बयान के बाद सियासी हलचल मच गई है। डिहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कल शाम अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया कि रोहतास के डीएम तथा एसपी जिले में चल रहे तमाम अवैध कारोबार को संरक्षण देते हैं। 

साथ ही उन्होंने कहा की जिले में तमाम भ्रष्टाचार के सरंक्षक जिलाधिकारी तथा एसपी है। सत्ताधारी दल के स्थानीय विधायक के द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट के बाद हलचल मच गई। 

इस संबंध में डिहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रोहतास के डीएम तथा एसपी भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहे हैं तथा सरकार को बदनाम करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। 

Nsmch
NIHER

उन्होंने डेहरी के नील कोठी इलाके में एक होटल में चल रहे के मामले को लेकर भी स्थानीय प्रशासन की खिंचाई की। कहा कि एक दर्जन से अधिक बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया और मामले में एक आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले से काफी आहत हैं तथा मामले को लेकर सरकार को भी अवगत कराएं हैं। 

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट