राजद सुप्रीमो लालू यादव ने की देश में जातीय जनगणना कराने की मांग, कहा बीजेपी ने की गरीबों दलितों की हकमारी

NEW DELHI : दिल्ली पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा की हमलोगों ने बिहार जातीय गणना करा दिया। अब यह पूरे देश में होना चाहिए। इससे देश के गरीबों और दलितों को लाभ होगा। साथ ही सबको वाजिब हक़ मिलेगा। जातीय गणना नहीं होने से लोगों को उनका हक़ नहीं मिलता था।
लालू यादव ने कहा की जातीय गणना के बाद आरक्षण बढाया जायेगा। हालाँकि बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा की आजतक बीजेपी ने हकमारी की है। अब उसकी हकमारी पकड़ में आ गयी है। पकड़ में आ गया है तो बड़ा बड़ा बात बोलेगा।
वहीँ लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट में सुनवाई के मामले पर लालू यादव ने कहा की हमलोगों ने कोई गलती नहीं किया है। हमलोग डरनेवाले नहीं है। बता दें की लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई को लेकर लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी दिल्ली पहुंचे हैं।
नई दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट