बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने लगाया आरोप, फार्मासिस्ट की बहाली में बीसी के लिए सीट आरक्षित नहीं

रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने लगाया आरोप, फार्मासिस्ट की बहाली में बीसी के लिए सीट आरक्षित नहीं

PATNA : बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से स्वास्थ विभाग के नियंत्रणाधीन अस्पतालों में फार्मासिस्ट के रिक्त स्थायी पदों पर योग्य उम्मीदवारों की बहाली की जानी है. उम्मीदवारों की बहाली संविदा के आधार पर एकमुश्त मानदेय के आधार पर भर्ती निकाली गई है. 

इसे भी पढ़े : आपसी वर्चस्व में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आरोप लगाया है की इस बहाली में बीसी कैटगरी के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा की आखिर इस तरह कैसे हो सकता है, जबकि दूसरे कोटा का पूरा स्थान है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पूरे मामले देखना चाहिए. उन्होंने इस शिकायत को दूर करने का अपील किया है. 

इसे भी पढ़े : छठ महापर्व के समापन पर कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बिहार यूपी से आये कई प्रतिभागी हुए शामिल

उन्होंने कहा की सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा की नीतीश कुमार के राज्य में इस तरह बहाली हो रहा है. 

उपेद्र कुशवाहा ने बताया की इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मेरी फोन पर बात हुई. जब मैंने पूछा तो उन्होंने बताया की मुझे इसकी जानकारी नही है. 

पटना से देबांशु प्रभात की रिपोर्ट 

Suggested News