बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

औरंगाबाद में रालोसपा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, कहा शिक्षा में सुधार लाने के लिए पार्टी वचनबद्ध

औरंगाबाद में रालोसपा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, कहा शिक्षा में सुधार लाने के लिए पार्टी वचनबद्ध

AURANGABAD : बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं. इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है. इस सिलसिले में आज औरंगाबाद में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा वेर्चुअल रैली की जगह पर जिला के भिन्न भिन्न प्रखंडों में एक्चुअल रैली निकाला गया. 

बताते चलें की औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न प्रखंडो में रालोसपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक्चुअल रैली के माध्यम से अपने पार्टी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा के द्वारा दिए गए सन्देश को जन जन तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है. 

वही पार्टी के युवा प्रदेश सचिव रामकुमार मेहता ने आज ओबरा प्रखंड में रैली के माध्यम से लोगों से अपील किया है कि 2020  के चुनाव में लोग शिक्षा के मुद्दे पर ही वोट करें. 

क्योंकि आज गरीब गुरबे के बच्चे ही सरकारी स्कूल में पड़ते है. जहाँ पढ़ाई पूरी तरह चौपट हो चुकी है. जिसमें सुधार लाने के लिए हमारी पार्टी वचनबद्ध है. इसलिए पूरी आवाम इस बार अपने बच्चे के भविष्य के लिए वोट करे. 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Suggested News