बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉक डाउन के बीच धरना पर बैठे उपेन्द्र कुशवाहा, अपनी पांच सू्त्री मांगों को लेकर RLSP मना रहा है आज काला दिवस

लॉक डाउन के बीच धरना पर बैठे  उपेन्द्र कुशवाहा, अपनी पांच सू्त्री मांगों को लेकर RLSP मना रहा है आज काला दिवस

Patna : उपवास कार्यक्रम, सीएम का पुतला दहन कार्यक्रम के बाद अब लॉकडाउन के बीच रालोसपा आज 10 मई को पूरे बिहार में काला दिवस  मना रहा है। 

 रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पैतृक निवास स्थान जावज,जंदाहा,वैशाली में धरने पर बैठे हुए है। 

उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट के साथ-साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है। जिसमें वे मास्क लगाकर धरने पर बैठे है। वहीं उन्होंन लिखा है....कैद है मीडिया, जनता विवश, बैठें धरना पर, मनाए काला दिवस ...


बता दें कोरोना संकट के बीच उपेन्द्र कुशवाहा लगातार प्रदेश की नीतीश सरकार पर हमलावर है। इससे पहले  उपवास कार्यक्रम और  सीएम का पुतला दहन कार्यक्रम कर चुके है। 

वहीं उन्होंंने अपने इस काला दिवस मनाने का एलान दो दिन पहले ही कर दिया था। 

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर मीडिया के लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। ऐसा निर्णय सीधा लोकतंत्र पर हमला है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। ऐसे निर्णय की जितनी निंदा की जाए कम है।

उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ दिनांक 10 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक राज्य व्यापी "काला दिवस" मनाया जाएगा। उस दिन पार्टी के साथी  मुँह पर काला पट्टी बांध कर बैनर/बोर्ड के साथ धरना सत्याग्रह पर बैठेंगे।

वहीं उन्होंने आमजनों से यह आग्रह किया कि लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए, ताकि इस महामारी के संक्रमण को रोक पाना संभव हो। कोरोना संक्रमण के मामलों में पूरे देश में तेजी से  वृद्धि हो रही है और लोगों की सजगता इससे बचाव के लिए जरूरी है।

इसके साथ ही रालोसपा सुप्रीमो कुशवाहा ने बिहार सरकार के सामने ये प्रमुख मांगें एव सुझाव रखा है, जो निम्न है....

1.बिहार से बाहर फंसें मजदूरों,जो घर वापसी चाहते हैं, को बुलाने की त्वरित कार्रवाई की जाए तथा जो स्वेच्छा से वहां ही रुकना चाहें,उनके खाते में ही उतनी रकम डाल दी जाये जितनी  उनको ट्रेन से लाने, क्वारिनटीन करने आदि पर खर्च हो जाता है।यह ख़र्च सरकारी आंकड़े के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति पर कम से कम 10000/- का होता है।अर्थात प्रति व्यक्ति 10000/-की राशि सभी के खाते में डालने की व्यवस्था की जाए।

2.बिहार में रह रहे वैसे लोग ,जिनके खाते में अबतक मात्र 1000/-दिया गया है, उन्हें दूसरी क़िस्त की राशि भी शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध करवाई जाए। 

3.राज्य में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु ठोस योजना बनाई जाए।

4.किसानों के नुकसान की भरपाई हेतु ठोस ,पर्याप्त एवम त्वरित कार्रवाई की जाए।

5.क्वरेंटीन सेंटर से खबर संग्रहित करने से मीडिया कर्मियों को प्रतिबंधित करने के लोकतंत्र विरोधी आदेश को अविलंब वापिस किया जाये। 

Suggested News