मुजफ्फरपुर मेें बड़ा सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, 17 घायल

MUZAFFARPUR : बुधवार की अहले सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर में तीन व्यक्ति की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा दरभंगा रोड स्थित गड़हा चौक के पास NH 57 की है, जहाँ दिल्ली से फारबिसगंज जा रही बस अहले सुबह 4 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई.

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 17 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया जहाँ सभी का इलाज किया जा रहा है. वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो शवों को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि यह बस दुर्घटना क्यों और कैसे हुई उसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. 


बस हादसे की सूचना मिलने के बाद मुजफ्फरपुर डीएम सभी घायलों से मिलने एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे. जहाँ उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये मुआवजे देने का ऐलान किया. वहीँ सभी घायलों का इलाज भी सरकारी खर्च पर कराने की बात कही.