शराब दूकान में लुटेरों ने की जमकर लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

DEOGHAR : देवघर में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीती रात उन्होंने देवीपुर थाना क्षेत्र के संतसंग भिरखीबाद मुख्य सड़क पर देवीपुर बाजार लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. रात में नौ की संख्या में अपराधी विदेशी शराब की दूकान में घूस गए.
इसके बाद लुटेरों ने डेढ़ लाख रुपये की रकम लूट ली. दूकानदार तिलकदास ने कहा की दूकान में दो दिनों का सेल रखा हुआ था. घटना के सम्बन्ध में उन्होंने बताया की तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर 9 की संख्या में अपराधी दुकान में आये. इसके बाद दूकान के गेट पर पैर मारकर अन्दर प्रवेश कर गए.
उन्होंने शराब की बोतल को फोड़ दिया और पेट में घुसा देने की धमकी देने लगे. इस दौरान उन्होंने दुकान में रखे डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. रूपये लुटने के बाद अपराधी फरार हो गए. दुकानदार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. हालाँकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
देवघर से सुनील की रिपोर्ट