मोतिहारी में आंखों में मिर्ची झौंककर 80 लाख का सोना लेकर भागे लुटेरे, पुलिस ने शुरू की जांच

MOTIHARI : प्रदेश में स्वर्ण कारोबारियों को निशाना बनाने का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। लगातार स्वर्ण कारोबारियों से लूट की घटनाएं हो रही है। ताजा मामला मोतिहारी जिले से जुड़ा है. जहां बीती रात अपराधियों ने स्वर्ण व्यापारी से 1.8 किलो ग्राम सोना लूट लिया और फरार हो गए। लूटे गए सोने की कीमत 80 लाख बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
लूट की यह घटना मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में त्रिलोकी कुमार की आभूषण की दुकान है। मंगलवार रात्रि लगभग 9 बजे स्वर्ण व्यव्सायी दुकान बंद कर घर लौट रहा था।इसी बीच अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया। व्यवसायी के अनुसार अपराधियों ने स्वर्ण व्यव्सायी से एक किलो 800 ग्राम सोना लूट कर फरार हो गया।जिसका कीमत लगभग 80 लाख के आसपास बताई गई है।
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल, नगर थाना पुलिस पहुंचकर आस पास की सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।