पटना में डकैती, घर में घुसकर पूरे परिवार को बनाया बंधक, लाखों के गहने और जेवर फरार हुए बदमाश

पटना में डकैती, घर में घुसकर पूरे परिवार को बनाया बंधक, लाखो

PATNA : राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है यहां अपराधियों ने घर में घुसकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मामला पटना के बेऊर थाना क्षेत्र ढढना चक मोहल्ले से जुड़ा है। जहां   विपुल कुमार नामक युवक के घर में 10 की संख्या में अपराधियों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

 मिली जानकारी के अनुसार घटना में शामिल अपराधियों ने बांस के सहारे घर की चाहरदीवारी को पर किया और घर के अंदर प्रवेश कर पीड़ित विपुल कुमार के परिवार को बंधक बनाया और लगभग 1 लाख के जेवरात , 50 हजार कैश रुपए लेकर फरार हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही बेऊर थाना की पुलिस घटना स्थल पर fsl और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंची और मामले का अनुसंधान कर रही है । 

दरअसल शनिवार की ये पूरी घटना बतलाई जा रही है जिसमे अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट