MUZAFFARPUR : प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती। कहा जाता है की यह कभी भी किसी से भी हो सकता है। प्यार का कोई न मज़हब होता है और न हीं कोई जाति होता है। प्यार तो वो चीज है की जब हो जाये तो हो जाए। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर कृष्णा पंचायत में सामने आया है। जहां मजहब की दीवार तोड़कर आरजू प्रवीण अपने पड़ोस के गांव के प्रेमी संग फरार हो गई थी।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर कृष्णा पंचायत का है। जहाँ की रहने वाली आरजू प्रवीण अपने पड़ोस के गांव के रहने वाले ऋतु राज नामक युवक से प्यार करती थी। लेकीन दोनो के प्यार के बीच मजहब दीवार बन रही थी।
इसके बाद दोनो ने घर छोड़ने का फैसला किया और तकरीबन दस दिन पूर्व दोनो मजहब को अपने प्यार के बीच दीवार बनता देख घर छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद युवती के परिजन के द्वारा सकरा थाना में अपने पुत्री के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद लगातार सकरा थाना की पुलिस लड़की के बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही थी।
कड़ी मशक्कत के बाद अब सकरा थाना की पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिसके बाद आज़ उक्त युवती को सकरा थाना की पुलिस 164 के बयान के लिए मुजफ्फरपुर के न्यायालय में पेश करेगी। अब देखना होगा कि दोनो का प्यार अपने मुकाम तक पहुंचता है या फिर प्यार के बीच मजहब एक बार फ़िर से दीवार बनता है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट