बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सांप जैसे सिर वाली मछली की एक नई प्रजाति मिली, अलग तरह की स्नैकहेड फिश

सांप जैसे सिर वाली मछली की एक नई प्रजाति मिली, अलग तरह की स्नैकहेड फिश

मेघालय में सांप जैसे सिर वाली मछली की नई प्रजाति का पता चला है। इस प्रजाति का नाम 'चन्ना स्नेकहेड' है. इस मछली को ढूंढने वाले ऐरिस्टोन रिंग्डोंगसिंगी का कहना है, पश्चिमी घाट, पूर्वी घाट, मध्य-भारत और श्रीलंका में अबतक जितनी स्नेकहेड मछलियां पाई गई हैं, नई मछली उससे एकदम अलग है. 

इसका रंग, दांतों का पैटर्न, ऊपरी बनावट और डीएनए सीक्वेंस एकदम अलग है. स्नैकहेड मछलियां एशिया में पाई जाती हैं. ये साफ पानी में ही मिलती हैं। चन्ना स्नेकहेड एक रंग-बिरंगी मछली है. यह मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुरियांग में एक छोटी पहाड़ी नदी में मिली है. शिलॉन्ग के सेंट एंथनी कॉलेज में फिशरी में ग्रेजुएट कर रहे ऐरिस्टोन कहते हैं, मछली के शरीर पर राज्य में उगने वाली तिपातिया घास जैसी धारियां हैं.

जो देश के बाकी हिस्से में मिलने वाली स्नैक हेड मछलियों से अलग है. अगर इन मछलियों की लम्बाई 10 से 180 सेमी तक है. इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च में फिशरीज साइंस डिवीजन के वैज्ञानिक जे. प्रवीणराज कहते हैं, यह नई तरह की मछली है. इसकी ऊपरी बनावट और डीएनए से पता चला कि यह नई प्रजाति है. इसे ऐरिस्टोन रिंग्डोंगसिंगी ने तलाशा है, इसलिए मछली का नाम चन्ना ऐरिस्टोन रखा गया है..


Suggested News