बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सत्र के सुगम संचालन पर हुई चर्चा

विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सत्र के सुगम संचालन पर हुई चर्चा

PATNA : बिहार विधान परिषद् के आगामी 196 वें सत्र के सुगम संचालन के लिए कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह द्वारा आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सुशील कुमार मोदी, संजय कुमार झा, रामचन्द्र पूर्वे, देवेशचंद्र ठाकुर, केदारनाथ पांडेय, रीना यादव, संजीव श्याम सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रेमचंद मिश्र एवं आदित्य नारायण पांडेय ने भाग लिया. 

इस बैठक में आगामी सत्र के कुशल, सफल एवं सौहार्दपूर्ण संचालन हेतु उपस्थित सभी दल नेताओं द्वारा कार्यकारी सभापति को सार्थक सहयोग एवं समर्थन देने की बात कही गई. इस बैठक में बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव बिनोद कुमार सहित परिषद के अन्य पदाधिकारियों ने भी भाग लिया. 

बताते चलें की 23 नवम्बर से लेकर 27 नवम्बर तक विधानमंडल की बैठक आयोजित की गयी है. जिसमें नव निर्वाचित विधायकों और विधान पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया गया है. वहीँ नए विधानसभा स्पीकर का चुनाव भी किया जायेगा. 


पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट           

Suggested News