बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शहीद चंदन के परिजनों से की मुलाकात, सौंपा 25 लाख का चेक

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शहीद चंदन के परिजनों से की मुलाकात, सौंपा 25 लाख का चेक

ARA : लद्दाख के गलवां घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार के जवानों के परिजनों से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी आरा पहुंच है। 

सुशील मोदी भोजपुर जिले के ज्ञानपुर गांव पहुंच शहीद चंदन के परिजनों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने परिजनों को राज्य सरकार की ओर 25 लाख का चेक सौंपा है। वहीं उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी है। 

डिप्टी सीएम से मुलाकात के दौरान शहीद चंदन के परिजनों की ओर से कुछ मांगे रखी गई। जिसपर सुशील मोदी ने सीएम से बात कर उसे पूरा कराने का आश्वासन दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और पूरा राज्य शहीद परिवार के साथ है। परिजनों को किसी भी प्रकार की समस्य़ा होने पर राज्य सरकार हरसंभव मदद के लिए हर समय तैयार है। 

बता दें लद्दाख के गलवां घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में देश के 20 जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये थे। इन 20 सैनिकों में बिहार के पांच जवान थे जिनमें भोजपुर जिले के चंदन भी शामिल थे। 



Suggested News