बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जज्बे को सलाम : छपरा में लड़की का दोनों हाथ नहीं, फिर भी नहीं मानी हार, पैर से दे रही है BA पार्ट 2 का परीक्षा

जज्बे को सलाम : छपरा में लड़की का दोनों हाथ नहीं, फिर भी नहीं मानी हार, पैर से दे रही है BA पार्ट 2 का परीक्षा

CHHAPRA :  छपरा की रहने वाली अंकिता कुमारी के दोनों हाथ नहीं है। इसके बावजूद अंकिता पांव के सहारे लिख कर अपने सपनों को उड़ान दे रही है। सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह की रहने वाली अंकित कुमारी के पिता अशोक कुमार व्यवसायी है। अंकिता जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट 2 की छात्रा है, जो जेपी यूनिवर्सिटी के लोकमान्य महाविद्यालय हाफिजपुर में इतिहास विषय से पढ़ाई कर रही है। अंकिता फिलहाल छपरा शहर के राम जयपाल कॉलेज में परीक्षा दे रही है। वहीं पैरों से कलम पकड़ उत्तर पुस्तिका पर लिखते हुए देख सभी लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं।

अलग से की जाती है व्यवस्था

अंकिता के लिए उसके परीक्षा केंद्रों पर अलग से व्यवस्था की जाती है। जमीन पर दरी और चादर बिछाकर अंकिता के लिए परीक्षा देने का इंतजाम किया जाता है। वह जमीन पर बैठ पैरों के सहारे उत्तर पुस्तिका पर सभी प्रश्नों का जवाब लिखती है, परीक्षा केंद्रों पर इस स्थिति को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। अंकिता के इस जज्बे को सभी लोग सलाम करते हैं। शारीरिक अक्षमता होने के बाद भी बुलंद हौसले और मजबूत इरादे के चलते अंकिता समाज को एक नया संदेश दे रही है।

Suggested News