समस्तीपुर में शख्स का सरेराह मर्डर, वारदात से इलाके में सनसनी
 
                    समस्तीपुर : अपराधियों ने एक बार फिर से समस्तीपुर को निशाने पर लिया है. यहां बेखौफ अपराधियों ने सरेआम एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद अपराधी आराम से चलते बने.
खबर के मुताबिक समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना के भगीरथपुर में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की है.
इस वारदात की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची छानबीन में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    