पीएम मोदी से मिली समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी, अशोक चौधरी भी रहे मौजूद, बिहार के विकास को लेकर की बातचीत

पीएम मोदी से मिली समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी, अशोक चौधरी भ

PATNA: समस्तीपुर की बेटी और लोकप्रिय सांसद शांभवी चौधरी ने कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सपरिवार मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, उनकी माता एंव पति सायण भी मौजूद रहे। मुलाक़ात के क्रम में  प्रधानमंत्री ने बिहार और समस्तीपुर वासियों का कुशलक्षेम जानने के साथ-साथ बिहार से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी ली। 

इसको लेकर सांसद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट ड़ालते हुए लिखा कि, ''आज राजधानी दिल्ली में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी की प्रेरणा के स्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार सरकार के मंत्री हमारे तथा सायण के साथ मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सेवा व समर्पण के जीवंत प्रतीक प्रधानमंत्री से हुई हर मुलाकात एक नई ऊर्जा का संचार कर देती है।

बिहार से तो उन्हें विशेष लगाव है। मुलाक़ात के दौरान भी उनसे बिहार की तरक्की व जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई" बता दें चुनावी अभियान के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री जी ने श्रीमती शाम्भवी को 'देश की बेटी' कहकर संबोधित किया था। मालूम हो कि शांभवी चौधरी समस्तीपुर से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ी थीं और वो भारी मतों से जीत हासिल कर लोकसभा पहुंची हैं।

पटना से वंदना की रिपोर्ट