सम्राट चौधरी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर किया हमला, कहा- उनकी भाषा में झलकता है अहंकार

PATNA: बीते दिन लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बीच तीखी नोंक- झोंक हुई। ललन सिंह ने लोक लाज की बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा तो वहीं अमित शाह ने भी पलटवार करते हुए जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष को खूब सुनाया और कहा कि लोक लाज की बात वह ना ही करे तो ठीक हैं क्योंकि यह उनके मुंह से शोभा नहीं देती है। वहीं इस मामले को लेकर बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। बिहार बीजेपी ने ललन सिंह के व्यवहार को अमर्यादित करार देते हुए जमकर निशाना साधा है। 

दरअसल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू के नेता अहंकार की भाषा बोल रहे हैं। उनका असली चेहरा यही है। पूरी नता देख रही है, जदयू के नेता कैसे बयान दे रहे हैं। किस तरह की बोली बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, संसद भवन हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। उस मंदिर में एक सीनियर मेंबर के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐसा बर्ताव अमर्यदित है। पूरी दुनिया देख रही है। हम इसका विरोध  करते हैं। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ललन सिंह के भाषा से उनकी अहंकार झलकता है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार में भी अहंकार आ गया है। जिस कारण उनकी पार्टी के नेता भी अहंकारी हो गए है।

Nsmch

वहीं, उन्होंने कहा कि देश में फिर से पीएम बनने के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है । उन्होंने कहा कि पूरा देश नरेंद्र मोदी के साथ है। फिर से मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बनेगी।