नीतीश पर सम्राट चौधरी ने साधा निशाना, कहा- स्वार्थी और भ्रष्टाचारी लोगों के इंडी गठबंधन में सीएम का महत्व नहीं, अबकी बार विदाई तय

नीतीश पर सम्राट चौधरी ने साधा निशाना, कहा- स्वार्थी और भ्रष्

DELHI - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय कॉम्युनिस्ट पार्टी के मंच से गुरुवार को  कांग्रेस से मिल रहे कष्ट का खुलासा करते हुए कहा कि  देश का इतिहास बदलने वालों से मुक्ति के खिलाफ इंडि एलायंस का गठन किया गया था, यह हो गया, लेकिन अभी ज्यादा काम नहीं हो पा रहा, अभी पांच जगह विधानसभा का चुनाव है, कांग्रेस पार्टी तो उसी को लेकर ज्यादा इच्छुक है. हमलोग तो कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे थे लेकिन, अभी उनको इन सब चीज की चिंता है नहीं.इस पर भाजपा ने भी नीतीशपर करारा हमला किया है.बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडी गठबंधन में भ्रष्टाचारियों का भंट हो गया है,इसमें ईडी और सीबीआई से बचने वाले लोग शामिल हैं. पहले अखिलेश ने इंडी का साथ छोड़ अब महबूबा और अरविंद केजरीवाल उसी राह पर हैं.

सम्राट चौधरी ने इंडी गठबंधन को स्वार्थियों का गठबंधन बताया है. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में नीतीश जी का काई महत्व नहीं है. सम्राट ने कहा कि नीतीश चाहते हैं कि उन्हें इंडी गठबंधन के नेता पीएम उम्मीदवार माने तभी तक ठीक नहीं तो महत्व हीन.सम्राट चौधरी ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश को 43 सीटे मिली हैं वे क्या दबाव बनाएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश को भाजपा ने कंधे पर बैठा कर यहां तक पहुंचाया है.

नीतीश के इतिहास को मिटाने और बापू को भुलाने के आरोप पर जोरदार हमला करते हुए भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि वो क्या पढ़ते हैं हमें नहीं पता,वे आजकल कुछ विशेष पढ़ ले रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि लालू के साथ नीतीश,राहुल , सब मिल कर लड़ लें, सब झूंड बनाकर मुकाबला कर लें,हम तैयार हैं बिहार की जनता इसबार उनको सिखाएगी. बहरहाल एक तरफ इंडी गठबंधन में कांग्रेस के रवैए को लेकर नीतीश का दर्द छलक गया तो भाजपा ने भी गठबंधन के दलों के साथ नीतीश पर जोरदार हमला करना शुरु कर दिया है.

Nsmch
NIHER