बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

संविदा कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सेवा स्थायी करने को लेकर कमेटी की अनुशंसा को बिहार कैबिनेट की मंजूरी

संविदा कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सेवा स्थायी करने को लेकर कमेटी की अनुशंसा को बिहार कैबिनेट की मंजूरी

PATNA : बिहार के संविदा कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी होने का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में इनके स्थायीकरण के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा को मंजूरी मिल गई। माना जा रहा है कि राज्य के करीब तीन लाख संविदा कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। इनकी सेवा अब स्थायी हो जाएगी।

 हालाकि बेल्ट्रान से आउट सोर्स होने वाले संविदा कर्मियों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। इसको लेकर सरकार ने कमेटी को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया है। माना जा  रहा कि तीन महीने बाद जब उच्चस्तरीय कमेटी अपनी अनुशंसा देगी तब जाकर बेल्ट्रान से आउट सोर्स किए गए संविदा कर्मियों की सेवा भी स्थायी कर दी जाएगी। आज की कैबिनेट बैठक में 42 एजेंडों पर मुहर लगी है।

Suggested News