बिहार बीजेपी में संतोष रंजन को मिली प्रदेश मंत्री की जिम्मेवारी, कलेर के पूर्व प्रमुख संजय शर्मा ने पीएम मोदी और गृह मंत्री का जताया आभार

बिहार बीजेपी में संतोष रंजन को मिली प्रदेश मंत्री की जिम्मेवारी, कलेर के पूर्व प्रमुख संजय शर्मा ने पीएम मोदी और गृह मंत्री का जताया आभार

PATNA : बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लंबे समय के बाद अपनी प्रदेश कमेटी का गठन किया है. नई कमेटी में पांच महामंत्री, 12 प्रदेश उपाध्यक्ष, 12 प्रदेश मंत्री, एक मुख्यालय प्रभारी, दो सह प्रभारी, एक कोषाध्यक्ष,दो सह-कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय मंत्री और 2 सह कार्यालय मंत्री बनाए गए हैं. नई कमेटी में कुल 38 नेताओं को जगह दी गई है. 

इसी कड़ी में संतोष रंजन को प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर कलेर प्रखंड के पूर्व प्रमुख संजय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का आभार जताया है. 

उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संतोष रंजन भारतीय जनता पार्टी के छात्र जीवन से ही सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पंचायत से लेकर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्राधिकारी के रूप में अपनी मेहनत और लगन से संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य किया है. उनके अथक परिश्रम के बल पर अरवल जिला ही नहीं शाहाबाद का पूरा क्षेत्र के युवाओं की टीम हजारों की संख्या में भाजपा का कार्य कर रही है. वे एक सुलझे हुए मिलनसार मृदुभाषी प्रवृत्ति के इंसान है, जो कार्यकर्ताओं के लिए दिन-रात 24 घंटे हर समय उपलब्ध रहते हैं.

उन्होंने कहा की संतोष रंजन के प्रदेश मंत्री बनाए जाने से अरवल जिला के भाजपा के कार्यकर्ता के साथ-साथ हर गांव के लोग जो उनसे जुड़े हुए हैं. आज उन्हें प्रदेश मंत्री के रूप में बनाए जाने पर फूले नहीं समा रहे है. आने वाले  लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में उनकी मेहनत से मगध एवं शाहाबाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के चुनाव जीतने में मुहर लग गया है.

Find Us on Facebook

Trending News