VIDEO: विदेश में भी सपना चौधरी का जलवा, डांस का वीडियो हुआ वायरल

सपना चौधरी के ठुमके अब केवल देश में ही नहीं विदेश में भी अपना जलवा दिखा रहे है. सपना चौधरी के वीडियो अपलोड होते ही आग की तरह वायरल हो जाते है और ये दो वीडियो भी काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. सपना चौधरी के पहले कदम पड़े नेपाल में, जहां 21 जुलाई दिन शनिवार को सपना चौधरी का स्टेज शो हुआ.

SAPNA-CHOUDHARY-DANCE-VIDEO2.jpg

नेपाल में बीरगंज स्थित नारायणी स्टेडियम डांस शो हुआ था। सपना ने खुद इसकी जानकारी दी थी। आपको बता दें कि देश के बाहर सपना का ये पहला शो था और लोगों की भीड़ देखते ही बनी. इस शो में सपना चौधरी ने पहले बॉलीवुड के गानों पर परफॉर्म किया और उसके बाद अपने देसी अंदाज में अपने ही गानों पर ठुमके लगाए। दर्शकों की तादाद इतनी ज्यादा थी कि समां बंध गया।

शो में सपना चौधरी ने ड्रेस भी बेहद खूबसूरत पहनी। दूसरी परफॉर्मेंस में वे सलवार सूट में नजर आईं। इससे पहले सपना चौधरी ने नागिन डांस से लोगों को दीवाना बनाया था।

<iframe height="709" src="https://www.youtube.com/embed/mdGa6G-T4fM" frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe>

<iframe height="709" src="https://www.youtube.com/embed/LXQw4QJFqSU" frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe>