वैशाली में सरेशाम अपराधियों ने किराना दुकानदार से लूटे 3 लाख रूपये, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग, एक को लगी गोली

वैशाली में सरेशाम अपराधियों ने किराना दुकानदार से लूटे 3 लाख

VAISHALI :जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने किराना के थोक दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है।


बताया जा रहा है की इस दौरान अपराधियों ने लगभग तीन लाख रुपये लूट लिया है। घटना कटहरा ओपी क्षेत्र के कटहरा चौक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की दो बाइक पर सवार आधा दर्जन की संख्या में आये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।  

Nsmch
NIHER

बताया यह भी जा रहा है की अपराधियों ने मौके पर दहशत फैलाने के आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की है।  जिससे एक साइकिल दुकानदार को गोली लग गयी है।  आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है।  

वैशाली से अमरेश की रिपोर्ट