सासाराम में कांग्रेस नेता का नीतीश सरकार पर तंज, कहा- सीएम नीतीश छल करके बने हैं मुख्यमंत्री
 
                    Sasaram: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष में वार पलटवार जारी है. ऐसे में जिले के कांग्रेस नेता मनोज कुमार ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है.
कांग्रेस नेता और एआईसीसी मेंबर मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि जिस प्रकार से देश के विभिन्न राज्यों में लगातार कांग्रेस तथा उनके सहयोगी दल चुनाव जीत रहे हैं. उससे इस बार तय है कि बिहार में भी महागठबंधन की जीत होगी.
उन्होंने आज सासाराम में कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में भी जनता ने महागठबंधन को ही जनादेश दिया था. लेकिन नीतीश कुमार ने छल कर जनादेश का अपमान किया और जो दल चुनावों में हार चुकी थी. उसने जनादेश का हरण कर सत्ता हासिल कर ली. लेकिन इस बार ऐसा होने वाला नहीं है. बिहार में फिर से महागठबंधन की सरकार बनेगी. पिछले विधानसभा चुनाव में जिस तरह से जनता धोखा खाई है. उसका बदला इस बार जनता नीतीश कुमार से जरूर लेगी.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    