बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूपीएससी 2020 में 10वां स्थान हासिल कर सत्यम ने बढ़ाया समस्तीपुर का गौरव, पैतृक गांव में खुशी से झूमने लगे लोग

यूपीएससी 2020 में 10वां स्थान हासिल कर सत्यम ने बढ़ाया समस्तीपुर का गौरव, पैतृक गांव में खुशी से झूमने लगे लोग

SAMASTIPUR : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के सिविल सेवा 2020 के रिजल्ट में समस्तीपुर के सत्यम कुमार गांधी ने ऑल इंडिया में 10वां रैंक हासिल किया है. परिणाम के बारे में खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव पूसा के दिघड़ा में जश्न का माहौल है. सत्यम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बता दें कि यूपीएससी ने आज सिविल सेवा का परिणाम जारी किया है, जिसमें 761 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ है.

जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के दिघड़ा गांव निवासी सत्यम गांधी (Satyam Gandhi) ने यूपीएससी में 10वां रैक हासिल किया है. सत्यम गांधी ने राजनीतिक शास्त्र विषय से ग्रेजुएशन किया है. बताया जा रहा है कि यूपीएससी में इस बार बिहार (Bihar) के बच्चों ने कमाल कर दिया है.

बता दें कि कल यूपीएससी 2020 का परिणाम जारी किया गया था, जिसमें बिहार से टॉप टेन में तीन अभ्यर्थियों ने जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। इनमें कटिहार के रहनेवाले शुभम कुमार ने ऑल इंडिया नंबर एक रैंक हासिल किया है। 

Suggested News