बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

संवैधानिक पद त्याग कर राजनीतिक शुचिता कायम करें तेजस्वी - रंजीत झा

संवैधानिक पद त्याग कर राजनीतिक शुचिता कायम करें तेजस्वी - रंजीत झा

DESK: बिहार में विधानसभा  चुनाव के बाद नये सरकार का गठन हो गया है और  17 वीं  विधानसभा सत्र की शुरुआत  भी हो गई है और  बिहार की  सियासत में जुबानी जंग अभी भी तेज है .युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफ़े पर अपनी सियासत गर्म कर रहे तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी राजनीति में 'शुचिता' शब्द है ही नहीं वो दूसरों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाने निकले हैं. उन्होंने कहा कि मेवालाल जी के इस्तीफे से यह साफ हो गया है कि नीतीश कुमार की सुशासन सरकार एक बार फिर 'क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म' के लिए जीरो टॉलरेंस के मानकों पर खड़ी उतरी है. 

 श्री झा ने तेजस्वी यादव को घेरते भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि राजद और उसके नेता तेजस्वी यादव को आईना देख लेना चाहिए क्योंकि आरोपों के आधार पर अगर वो राजनैतिक शुचिता का हवाला देकर किसी के इस्तीफ़े की मांग करते हैं तो सबसे पहले उन्हें ही किसी भी संविधानिक पद पर आसीन नहीं होना चाहिए.युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने कहा कि अवैध तरीकों से अकूत सम्पत्ति अर्जित करने वाले, आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करनेवाले तेजस्वी यादव तो पुलिस अनुसंधान में चार्जशीटेड भी हैं.  


श्री झा ने यह भी कहा कि यहाँ तक की राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी भ्रष्टाचार के आरोप में विगत कई महीने से जेल में बंद हैं लेकिन अपने पद से इस्तीफा देने की हिम्मत नहीं की.श्री झा ने कहा कि जनता का जनादेश हमारे नेता नीतीश कुमार को मिला है और तेजस्वी यादव को ये बात समझते हुए उस जनादेश का आदर करना चाहिए साथ ही कोई भी  बयान सोच समझ कर देना चाहिए.

Suggested News