“तुम इंटर कर लो उसके बाद अपने घर ले जाऊंगा” कहकर प्रेमी ने प्रेमिका से रचाई शादी, फिर दिया धोखा, अब ससुराल में धरने पर बैठी दुल्हन

“तुम इंटर कर लो उसके बाद अपने घर ले जाऊंगा” कहकर प्रेमी ने प्रेमिका से रचाई शादी, फिर दिया धोखा, अब ससुराल में  धरने पर बैठी दुल्हन

MUNGER: प्यार शादी और धोखा ऐसी कहानी कई बार सुनने को मिल जाता। आज कल प्रेमी प्रेमिका एक साथ रहने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। प्यार के लिए मां-बाप से छूप कर चुप-चुाप शादी कर लेना तो आज कल आम बात हो गई है। लेकिन अक्सर प्रेमी प्रेमिकाओं को अपने प्यार से धोखे ही मिलते हैं। जिसके बाद ना सिर्फ वह बल्कि उनके परिवार को भी कई कठिनाईओं का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला मुंगरे से सामने आ रहा है। जहां एक नाबालिग लड़की अपने परिवार से छूप कर अपनी प्रेमी से शादी रचा ली है। वहीं अब उसके प्रेमी की कोई खबर नहीं मिल रही है। और प्रेमी के परिजनों ने उसे घर में रखने से इनकार कर दिया है। वहीं प्रेमिका पिछले 6 घंटे से अपने प्रेमी के दरवाजे पर धरना दे रही है। 

दरअसल, मुंगेर जिला अंतर्गत शामपुर थाना क्षेत्र गोबड्डा गांव में एक प्रेमिका अपने प्रेम को पाने के लिए उसके दरवाजे पर धरने पर बैठ गई है, और घर में रखने की गुहार ससुराल वालों से लगा रही है। लेकिन उसके ससुराल वाले उसे अपनाने से इनकार कर रहें हैं। जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला के स्नहौला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी नवल किशोर महतो के पुत्र रविता कुमारी का पिछसे 3 वर्ष से गोबड्डा गांव निवासी स्वर्गीय राम सिंह के पुत्र संतोष कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साथ में जीने मरने की कसमें भी खा ली, और प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों ने घर से भाग कर गुप चुप तरीके से शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी के प्रणय सूत्र में भी बंध गए। जिसके बाद दोनों वापस अपने घर आ गए।

बता दें कि, संतोष ने अपनी प्रेमिका से कहा कि, तुम इंटर कर लो तो उसके बाद तुम्हें अपने घर लेते आयेंगे। कुछ दिनों तक तो सब कुछ सही चला पर उसके बाद प्रेमी संतोष कुमार मोबाइल बंद आना शुरू हो गया। रविता उससे बात करने का काफी प्रयास करती रही, लेकिन उससे उसकी बात नहीं हो सकी। जिसके बाद सविता ने सारा मामला अपने परिजनों को बताया।  और परिजनों ने भी उसके परिवार से काफी संपर्क करने का प्रयास की पर बात न बनी।  पर जब बात हुई तो संतोष ने परिजनों के द्वार 5 लाख रुपया और एक दो चक्का वाहन की डिमांड की गई।  उसके बाद पुनः संपर्क नहीं हो पाया।  

वहीं प्रेमिका आज अपने माता-पिता के साथ संतोष के घर पहुंची, जहां संतोष घर पर नहीं था, उसके घर वाले रविता को रखने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि जब संतोष आएगा तब तुम आना। जिसके बाद रविता कुमारी उनके दरवाजे पर धरना दे रही है। लड़के के मां और बहन ने लड़की के साथ खींचा तानी  व मारपीट नौबत तक आ गई।  रविता का कहना है कि हम जब रहेंगे तो संतोष के साथ ही रहेंगे। सूचना मिलते ही शामपुर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया उसके बाद लड़की को लेकर थाने गई। लड़की के मां ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

भागलपुर जिला के सनहौला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में रहने वाले रविता कुमारी के पिता नवल किशोर महतो ने बताया कि संतोष के माता बहन मेरी बेटी को नहीं रख रहे हैं। अब हमारी बेटी कहां जाएगी, इसको लेकर पुलिस से भी गुहार लगाए हैं। जिसके वजह से मजबूर होकर दामाद के दरवाजे पर मेरी बेटी धरना दे रही है। सूचना मिलते ही शामपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर समझाने बुझाने का प्रयास जारी है। 

Find Us on Facebook

Trending News