बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एसबीआई की मनमानी पर चला कोर्ट का डंडा, बीएसईबी ब्रांच सील

एसबीआई की मनमानी पर चला कोर्ट का डंडा, बीएसईबी ब्रांच सील

डेस्क... बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) कैंपस में बनें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ब्रांच को पुलिस ने सील कर दिया है। बुधवार की सुबह पुलिस पूरे दल-बल के साथ यहां पहुंची और ब्रांच को सील करने की कार्रवाई में जुट गई। दंगा निरोधक दस्ते के साथ ब्रांच में पुलिस के पहुंचने से बैंक के ब्रांच में हड़कंप मच गया। 

सील करने आए मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस ब्रांच को सील करने का ऑर्डर अनुमंडल न्यायालय पटना ने जारी की है। कोर्ट के आदेश पर वह ब्रांच सील करवाने पहुंचे हैं।

बैंक मैनेजर ने बताया कि हमारा एग्रीमेंट 2018 में खत्म हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद हम लोग बिहार बोर्ड को हर महीने रेंट देते आ रहे हैं। लीज एग्रीमेंट बढ़ाने को लेकर कई बार पत्राचार भी हुआ है, लेकिन बिहार बोर्ड परीक्षा समिति की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई। सील करने के मुझे जानकारी नहीं दी गई। 

वह हमेशा रेंट लेते रहे और आज अचानक पुलिस इस ब्रांच को सील करने पहुंच गई। बैंक की यह शाखा बीएसईबी के कैंपस में ही है। बोर्ड के फॉर्म जमा करने, परीक्षा फीस जमा करने जैसे सभी काम जो इसी शाखा से किए जाते हैं।

Suggested News