बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

समपार फाटक पर फिर फंसी स्कूल बस, अचानक आ गई ट्रेन, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

समपार फाटक पर फिर फंसी स्कूल बस, अचानक आ गई ट्रेन, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

NAWADA : गया- क्यूल रेलखंड पर चातर हाल्ट के पास बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां रेलवे फाटक पारक करने के दौरान एक एक स्कूल बस पटरी पर फंस गई। इसी दौरान ट्रेन भी पहुंच गई। हालांकि समय रहते ट्रेन के चालक ने ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी।जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं दूसरी तरफ स्कूलों को बंद करने के जिले प्रशासन के आदेश को प्राइवेट स्कूल कितनी गंभीरता से लेते हैं, इसकी भी पोल खुल गई है।

बताया जाता है कि ज्ञान भारती विद्यालय के बस चालक समपार फाटक पार कर रहा था। इस क्रम में अचानक बस का इंजन बंद हो गया तथा पटरी के बीच बस फंस गयी। बस को फंसा देख गया कि ओर से आ रही ट्रेन चालक की अचानक नजर पड़ी तथा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक बड़ा हादसा को टाल दिया। बाद में स्थानीय नागरिकों के सहयोग से बस को पटरी से हटाया गया तब कहीं ट्रेन गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुई। 

बता दें उक्त स्थान पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है। हाल में ही टेम्पो व ट्रेन की टक्कर में तीन की मौत व कई जख्मी हो गये थे। बावजूद रेलवे से लेकर वाहन चालकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है।

REPORT - AMAN SINHA

Editor's Picks