बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरकारी जांच में स्कूल के शिक्षकों की खुल गई पोल : हेडमास्टर नहीं जानती OXFORD की स्पेलिंग, हिंदी शिक्षक भी नहीं दे पाए सवाल का जवाब

सरकारी जांच में स्कूल के शिक्षकों की खुल गई पोल : हेडमास्टर नहीं जानती OXFORD की स्पेलिंग, हिंदी शिक्षक भी नहीं दे पाए सवाल का जवाब

MOTIHARI : बिहार में सरकारी स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों की योग्यता की पोल एक बार फिर खुल गई। जब एक स्कूल में सीओ साहब निरीक्षण के लिए पहुंच गए। यहां शिक्षक से लेकर हेडमास्टर और छात्र भी सीओ साहब के पूछे गए आसान से सवालों का जवाब नहीं दे सके। जहां स्कूल के हेडमास्टर ऑक्सफोर्ड की स्पेलिंग बताने में फेल हो गई. वहीं हिंदी के शिक्षक आंख का संधि-विच्छेद नहीं कर सके। इस दौरान स्कूल की व्यवस्था में भी कई प्रकार की कमियां पाई गई।

दरअसल, मुख्य सचिव के निर्देश पर अरेराज सीओ पवन कुमार झा संग्रामपुर प्रखंड के उत्तरी भवानीपुर पंचायत के जांच में शिक्षा विभाग,नलजल व आपूर्ति विभाग की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान जांच के दौरान राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठिकहा पहुचे .स्कूल की शिक्षा व्यवस्था देखकर सीओ दंग रह गए ।आठवे क्लास में हिंदी के शिक्षक पढ़ा रहे थे। सीओ ने छात्र छात्राओ से ब्लैक बोर्ड पर रस्साकशी लिखने को कहा लेकिन कोई नही लिख पाया तो सीओ ने शिक्षक से आंख का संधि विच्छेद व अपनी योग्यता इंटरमीडिएट का अर्थ नही समझा सके। वही स्कूल एचएम से ऑक्सफोर्ड का स्पेलिंग पूछा तो वह भी चुप रहना ही जायज समझी ।वही अन्य विद्यालय में भी एमडीएम में गड़बड़ी सहित कई कमियां पायी गयी ।


राशन में भेजी जाती है सड़ा हुआ चावल

मुख्य सचिव के निर्देश पर अरेराज सीओ संग्रामपुर प्रखंड के उत्तरी भवानीपुर पंचायत के विकास का जांच करने पहुचे थे। सीओ पवन कुमार झा द्वारा विकास कार्यो की जांच के दौरान जनवितरण की दुकान जांच करने पहुचे। राशन डीलर के गोदाम में लाभुकों के बीच बांटने के लिए चार बोरी अनाज रखा गया था। जिसपर सीओ द्वारा नाराजगी जतायी गयी। इसपर डीलर ने कहा हुजूर हमलोग क्या करें। 

केसरिया गोदाम से हमेशा मनमानी कर दो चार बोरा सड़ा व खराब अनाज भेज दिया जाता है। शिकायत करने पर भी गोदाम प्रबंधक पर कार्रवाई नहीं होती है। सीओ ने चावल का नमूना लेकर व सड़ा हुआ अनाज लाभार्थियों में वितरण नही करने का निर्देश दिया गया।

अरेराज सीओ पवन कुमार झा ने बताया कि पंचायत  निरीक्षण में स्कूल की पठन पाठन व नलजल की स्थिति काफी खराब पायी गयी।वही राशन डीलर के यहां सड़ा हुआ चार बोरा चावल पाया गया। जिसका नमूना लिया गया है ।जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा

Suggested News