दर्दनाक सड़क हादसा अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलटा, बच्ची, महिला समेत तीन की मौत, मलमास मेला में जा रहे थे सभी

NALANDA : अभी-अभी एक बड़ी खबर खुदागंज थाना क्षेत्र के महमूदा पुल के समीप से आ रही है । जहां एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई । जिससे स्कॉर्पियो पर सवार एक बच्ची महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है । जबकि 3 लोग गंभीर रूप  और 3 लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। स्कॉर्पियो पर 9 लोग सवार थे सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं ।

मृतकों में एकंगरसराय के ऊपरी बाजार निवासी शंकर कुमार उनकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी, शंकर कुमार की सास जहानाबाद के ओकरी थाना क्षेत्र के अरहेट दौलतपुर निवासी राधा रानी शामिल हैं ।

स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग  एकंगरसराय के ऊपरी बाजार मोहल्ले से मलमास मेला में स्नान करने के लिए राजगीर आ रहे थे।  उसी बीच महमुदा पुल के समीप स्कार्पियो चालक अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी कई पलटी मारने के बाद गड्ढे में पलट गई। 

Nsmch
NIHER

घटना की जानकारी मिलते ही खुदागंज थानाध्यक्ष बब्बन राम मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है । जबकि शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो पर 9 लोग सवार थे जिसमें से 3 लोगों की मौत हुई है।  3 गंभीर रूप से और तीन मामूली रूप से जख्मी है।