अररिया में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने लूटे 60 क्विंटल छड़, ट्रैक्टर चालक को पीट-पीटकर किया अधमरा

ARARIA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है। 

जहाँ बेलवा के समीप अपराधियों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रैक्टर पर लोड 60 क्विंटल छड़ की लूट कर ली। अपराधियों ने ड्राइवर को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और बाद में फारबिसगंज के पोठिया के समीप छोड़ दिया। 

अभी घायल ड्राइवर का अररिया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार 8 से 10 अपराधियों ने इस घटना को अररिया-जोकीहाट मार्ग के बेलवा पुल के समीप अंजाम दिया है। अररिया से ट्रैक्टर पर लदा छड़ कलियागंज जा रहा था। अररिया नगर थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Nsmch
NIHER

अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट