SDM ने रद्द किया डीलर का लाइसेंस, मई- जून का अंगूठा लगा कर राशन नहीं देने और 171 क्विंटल चावल की गबन की राशि वसूली को लेकर की कार्रवाई

PATNA : पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के SDM ने जयचंद्र यादव ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक डीलर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए 171 क्विंटल चावल गबन के आरोपी डीलर की अनाज की राशि की वसूली हेतु नीलम पत्र वाद दायर करने की आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी जयचंद यादव ने दुल्हन बाजार प्रखंड के पंचायत के पीडीएस डीलर मधेश्वर राठौर की डीलर लाइसेंस (अनुज्ञप्ति ) को रद्द कर दिया साथ ही डीलर द्वारा गबन की गई 171 क्विंटल की चावल की राशि की वसूली के लिए वसूली हेतु नीलम पत्र वार्ड दायर करने का आदेश दिया।
सनद रहे पिछले दिनों SDM जयचंद्र यादव ने दुल्हन बजार प्रखंड क्षेत्र के कई डीलरो की यहां से मिल रही शिकायत की खबर पर ओचक छापेमारी करते हुए कई डीलरो के यहां गहन जांच किया था। जिसमें एँखाव पंचायत के डीलर मधेश्वर राठौर के यहां बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई थी । जिसमें मई-जून माह का अंगूठा लगाकर उपभोक्ताओं को राशन नहीं देने के साथ साथ 171 क्विंटल चावल गायब करने के करने समेत कई मामले उजागर हुआ था।
जिस पर SDM ने तत्काल नोटिस देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए इसकी ज़बाब मांगा था लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद भी डीलर मधेश्वर राठौर द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने के कारण डीलर मधेश्वर राठौर की अनुज्ञप्ति SDM द्वारा रद्द कर दी गयी है। साथ ही 171 चावल (अनाज )की राशि वसूली करने हेतु निलाम पत्र वाद दायर करने की आदेश जारी किया ।
वहीं पालीगंज SDM जयचंद्र यादव ने बताया एँखाव के डीलर मधेश्वर राठौर के यहां जांच के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाई गई थी जिसमें मई-जून माह का राशन वितरण से पहले ही अंगूठा लगा लेने के बाद राशन उपभोक्ताओं को नहीं दिया गया था ,साथ ही 171 क्विंटल चावल की गबन करने का मामला बड़े पैमाने पर उजागर होते हुए प्रकाश में आया था।
जिस पर डीलर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसका डीलर ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके कारण डॉलर की अनुज्ञप्ति(लाइसेंस ) को रद्द करते हुए 171 क्विंटल चावल की रिकवरी के लिए नीलम पात्रवाद दायर करने का आदेश जारी किया गया ! जिससे डीलर के यहां से गबन की गई राशि की वसूली की जा सके।
वहीं पालीगंज एसडीएम जयचंद्र यादव द्वारा लगातार डीलरों के विरुद्ध चलाए जा रहे छापामारी और जांच अभियान के परिणाम सकारात्मक नजर आ रहे हैं। एसडीएम की डीलरों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर चलाएं ज रहे जांच अभियान की कार्रवाई से अनुमंडल क्षेत्र के सभी PDS डीलरों के बीच हड़कंप मच गया है।
वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा निर्धारित कोटे 5 किलो के बजाय 4 किलो अनाज डीलरो द्वारा कम वजन के साथ दिए जाने के साथ साथ अनियमित राशन- किरासन का मनमाने ढंग से वितरण करने के मामले लगातार सामने उपभोक्ताओं के द्वारा मिल रहा था जिसपर संज्ञान लेते हुए एसडीएम जयचंद्र यादव द्वारा कि जा रही लगातार छापेमारी और जांच की कार्रवाई से कई आम उपभक्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहने चाहिए ताकि PDS डीलरों पर नियंत्रण और नकेल कसी जा सके। वहीं एसडीएम की बड़े पैमाने पर व्यापक रूप से चलाए जा रहे डीलरो के विरुद्ध इस अभियान का सकारात्मक परिणाम समाने आने लगे हैं। लोग खुलकर इसकी प्रशंसा करने लगे हैं ।